UP Board Exam 2025 Big News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। यूपीएमएसपी यानि यूपी बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में नकल रोकने के लिए इस बार कई सख्त कदम उठाए गए हैं। इस बार कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा की कॉपियों के प्रत्येक पेज पर क्रमांक लिखने की खबर आ रही है। साथ ही नकल करते या कराते समय पकड़े जाने पर उस छात्र की कॉपी चेक नहीं की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से संबंधित अन्य कई खबरें हैं जिसकी डिटेल्स में जानकारी इसी पेज पर नीचे दी गई है। यूपीएमएसपी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक टाइम टेबल 2025 के अनुसार, इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। और बोर्ड यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का अंतिम पेपर 12 मार्च 2025 को खत्म होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकल विहीन बनाने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड जबरदस्त तैयारी कर रहा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल या धांधली को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2024 के तहत कार्यवाही करेगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी नकल करने वाले छात्रों को जेल या जुर्माना देने जैसी खबरें फैलाई जा रही है। हालांकि इस पर बोर्ड ने साफ साफ बयान दिया है कि यह बिल्कुल फर्जी है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
UP Board Big News: नकल करने पर जेल या जुर्माना होगा की सच्चाई
यह सच है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं। जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग करना, नकल करते पकड़े जाने पर उस छात्र की कॉपी ना चेक होने जैसे उपाय आदि। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर वायरल हो रही है कि बोर्ड परीक्षा में नकल करने या कराते पर पकड़े जाने पर जेल और एक करोड़ का जुर्माना होगा। हालांकि यह खबर बिल्कुल फर्जी है।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से कहा गया है कि यह खबर बिल्कुल फर्जी है। छात्र, अभिभावक या अध्यापक ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दें। ऐसी भ्रामक सूचनाओं को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई छात्र नकल करते पकड़ा जाता है तो छात्र के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2024 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यानी की इसके तहत ऐसे छात्र की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं होगा।
UP Board Big News: उत्तर कॉपी के हर पेज पर होगा क्रमांक
यूपी बोर्ड द्वारा हाल ही में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की कॉपियों की हर पेज पर क्रमांक लिखा जाएगा। इससे उत्तर कॉपी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ जैसे – पेज फाड़ने, बदलने जैसे कार्य नहीं किए जा सकेंगे। छात्र या टीचर भी किसी पेज को बदल नहीं सकेंगे। क्योंकि पेज के प्रत्येक पेज पर क्रमांक लिखा होगा और बोर्ड द्वारा दी जाने वाली कॉपी धागे से सिली रहेगी। उत्तर कॉपियों पर स्टेपलर पिन नहीं होगा इसे फाड़े, जोड़े या बदले नहीं जा जाएंगे।
UP Board Big News: उत्तर कापियों का रंग अलग- अलग होगा
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की उत्तर कॉपियों का रंग अलग-अलग होगा। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की अ कॉपी का रंग डार्क ब्राउन होगा और ब कॉपी डार्क वॉयलेट रंग की होगी। वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की अ उत्तर कॉपी का रंग डार्क पिंक होगा और ब कॉपी का रंग डार्क लाल होगा। यूपी बोर्ड के कला विषय के पत्र के कवर पृष्ठ व अंतिम पेज पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत रहेगा। और अ कॉपी के अंदर के पृष्टों पर भी लोगो लगा रहेगा।
Also Read: UP Board Exam Latest News 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा से जुड़ी ताजा खबरें..
UP Board Big News: प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भी सचल दल का गठन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की थ्योरी परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं, कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का आयोजन इस बार दो चरणों में किया गया है। पहले चरण की परीक्षा 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी जिसमें आगरा, बस्ती, सहारनपुर, लखनऊ, बरेली, चित्रकूट, झांसी, अयोध्या, देवी पाटन और आजमगढ़ मंडल शामिल हैं। इसके दूसरे चरण की परीक्षा 1 से 8 फरवरी 2025 तक चलेगी जिसमें मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी मंडल शामिल किए गए हैं।
पहली बार यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भी सचल दल का गठन किया है। सचल दल में महिला निरीक्षणकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल होगी। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षक अधिकारी भी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का वायवा AI के जरिए निगरानी होगी वीडियो भी रिकॉर्ड होगा। परीक्षक प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक एक ऐप के माध्यम से देंग। यह ऐप परीक्षा केंद्र के परिसर के 100 मीटर तक ही काम करेगा।
1 thought on “UP Board Exam 2025 Big News: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, कॉपियों के हर पेज पर होंगे क्रमांक”