CBSE 10th 12th Exam Guidelines 2025: जैसा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इस साल 2025 में सीबीएसई 10th 12th बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 से शुरू किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में करीबन 44 लाख छात्र शामिल होंगे।
ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने के पहले ही सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के संबंध में महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी की गई इस एग्जाम गाइडलाइंस को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को पालन करना होगा। अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं तो बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर जारी किए गए महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पालन करना होगा।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस क्या है (CBSE 10th 12th Board Exam Guidelines), इसकी डिटेल्स में जानकारी आगे इसी पेज पर देख सकते हैं। साथ ही सीबीएसई 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड 2025 जारी होने की लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं।
CBSE 10th 12th Exam Guidelines 2025: महत्वपूर्ण विवरण
बोर्ड का नाम | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) |
लेख का नाम | CBSE 10th 12th Exam Guidelines 2025 |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 तिथि | 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 |
सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2025 तिथि | 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 |
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस 2025 | Check Below |
CBSE Official Website | https://www.cbse.gov.in/ |
CBSE 10th 12th Exam Guidelines 2025: क्या है गाइडलाइंस?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलने वाली है। इसलिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र में छात्रों के लेकर जाने वाली चीजें और प्रतिबंधित चीजों को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी की गई एग्जाम गाइडलाइंस को फॉलो करना सभी छात्रों को अनिवार्य होगा।

जो छात्र गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, छात्र को परीक्षा केंद्र पर स्कूल ड्रेस में आना होगा। प्राइवेट रूप से परीक्षा देने वाले छात्रों को साधारण कपड़े पहन कर आना होगा। इन सबके संबंध में सीबीएसई ने स्कूलों को अभिभावकों व छात्रों को इस जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
CBSE Exam Guidelines 2025: ऐसे छात्रों पर 3 साल का प्रतिबंध
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी किए गए बोर्ड परीक्षा 2025 गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रों की गहन एवं तरीके से तलाशी ली जाएगी। इसमें शारीरिक तलाशी अनिवार्य रूप से होगी। पहले की तरह यदि कोई किसी छात्र की जगह परीक्षा देने का प्रयास करता है तो उस पर 3 साल का प्रतिबंध लगेगा। यानी छात्र अगले 3 साल तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेगा। इसके अलावा सीबीएसई में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी जारी की है। जारी सूची की वस्तुओं का उपयोग अनुचित साधनों की श्रेणी के तहत माना जाएगा और नियम के अनुसार सख्त सजा मिलेगी।
CBSE Board Guidelines 2025: इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में परीक्षा केंद्र पर छात्रों को ना ले जाने वाली वस्तुओं की सूची नीचे देख सकते हैं। बोर्ड ने इन वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया है:
- स्टेशनरी वस्तुएं: पाठ्य सामग्री प्रिंटेड या लिखी हुई, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि।
- इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं: मोबाइल फोन, एयर फोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा।
- अन्य वस्तुएं: पर्स, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि।
CBSE Guidelines 2025: इन वस्तुओं को छात्र ले जा सकेंगे
सीबीएसई 10वीं 12वीं छात्रों को बोर्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली वस्तुओं की सूची:
- एडमिट कार्ड
- पहचान पत्र
- फोटो
- पेंसिल बॉक्स
- बाल पॉइंट पेन
- जेल पेन
- स्केल राइटिंग पैड
- रबर
- एनालॉग घड़ी
- पानी की पारदर्शी बोतल
- मेट्रो कार्ड
- बस पास और पैसे
CBSE 10th 12th Exam 2025: सीसीटीवी से निगरानी
सीबीएसई 10th 12th बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में निष्पक्षता और कड़ी निगरानी के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
CBSE 10th 12th Exam Admit Card 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद प्राइवेट छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, रेगुलर छात्र सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे।