UPMSP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जैसा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। ऐसे में बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से संबंधित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले सभी परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। स्ट्रांग रूम में डबल लॉक वाली तीन अलमारियां होगी और प्रत्येक अलमारी की तीन चाबियां होगी। यह चाबियां केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देख- रेख में रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर बनने वाले स्ट्रांग रूम में रखी गई अलमारी को खोलना एवं लॉक करना केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही होगा।
डबल लॉक वाली अलमारी को खोलने एवं बंद करने के लिए लॉग बुक भी तैयार की जाएगी जिसमें हर गतिविधि दर्ज की जाएगी। अपर मुख्य सचिव की संज्ञान में परीक्षा केंद्रों में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम में नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्ड 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। और स्ट्रांग रूम में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह सारी व्यवस्थाएं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए की जाएंगी।
UPMSP Board Exam 2025: परीक्षा से 1 घंटे पहले खुलेगा स्ट्रांग रूम
यूपीएमएसपी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टाइम टेबल 2025 के मुताबिक इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक चलेगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिया है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। स्ट्रांग रूम में डबल लॉक वाली अलमारी में प्रश्न पत्रों को रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। और पेपर समाप्त होने के 1 घंटे बाद लॉक कर दिया जाएगा।

यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए नाइट विजन युक्त सीसीटीवी कैमरा व वॉइस रिकॉर्डर स्ट्रांग रूम में 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। इस स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को रखने के अलावा कोई अन्य गतिविधि इसमें नहीं की जाएगी। यहां तक की इस रूम में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर भी प्रवेश नहीं करेगा। स्ट्रांग रूम की चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में होगी।
UPMSP Board Exam 2025: पेपर लीक होने पर कौन होगा जिम्मेदार?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए इतने कड़े इंतजाम करने के बावजूद अगर पेपर लीक होता है तो इसके जिम्मेदार स्टेटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लॉग बुक में दर्ज गतिविधि को जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा जाएगा
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम को खोलने व लॉक करने का पूरा विवरण एक लॉग बुक में दर्ज किया जाएगा। इसमें तिथि, समय, नाम एवं पदनाम सहित हस्ताक्षर किए जाएंगे। उसके बाद लॉग बुक में दर्ज सारी गतिविधि फोटो सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर लॉग बुक की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
1 thought on “UPMSP Board Exam 2025: यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश जारी, परीक्षा से 3 दिन पहले बनेंगे स्ट्रांग रूम, देखें पूरी जानकारी”