AISSEE Sainik School Admit Card 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द, यहां से ऐसे होगा डाउनलोड

AISSEE Sainik School Admit Card 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2025  के लिए आवेदन किए हुए कक्षा 6 एवं 9 के छात्रों के लिए अहम खबर है। अवगत करा देना चाहतें हैं कि सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा देना जरूरी होता है। इस साल 2025 में सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश हेतु आवेदन 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक मांगे गए थे। सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए जिन छात्रों के आवेदन किए गए हैं उन्हें एनटीए की ओर से 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE 2025) में शामिल होना होगा।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट aissee.ntaonline.in पर जल्द ही जारी होने वाला है। जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 के लिए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश दिया जाएगा। सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल होते हैं। इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ एनए व एनडीए परीक्षाओं व अन्य सशक्त बलों में कैरियर बनाने के लिए तैयारी कराई जाती है। सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 की प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को पास सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 2025 होना जरूरी है। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 जारी होने एवं डाउनलोड करने से संबंधित पूरी जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते हैं।

AISSEE Sainik School Admit Card 2025: Overview

परीक्षा आयोजकराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नामअखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE 2025)
कक्षा 6 एवं 9
शैक्षणिक वर्ष2025- 26 के लिए
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 20255 अप्रैल 2025 को
सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 एडमिट कार्ड 2025जल्द
एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://aissee.nta.nic.in/

AISSEE Sainik School Admit Card 2025: Exam Date

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE 2025) के लिए जिन छात्रों ने कक्षा 6 या 9 में प्रवेश के लिए आवेदन किया है उन्हें इस जानकारी से अवगत करा दें कि देश के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को ऑफलाइन मोड में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी। पिछली बार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। लेकिन इस बार परीक्षा शुरू होने में देरी की गई है।

AISSEE Sainik School Admit Card 2025
AISSEE Sainik School Admit Card 2025

हालांकि अभी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in/ पर नज़रें बनाए रखें। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी तिथि की घोषणा होती है आपको जानकारी दी जाएगी। तब तक आप परीक्षा की तैयारी जारी रखें। इस लेख के माध्यम से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं।

AISSEE Sainik School Admit Card 2025 Latest Update

Sainik School Admit Card Release Date: सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के प्रवेश परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है उन्हें बता दे की सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन पिछले रुझानों को देखा जाए तो परीक्षा तिथि से 10- 15 दिन पहले सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जारी होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र या उनके अभिभावक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या, जन्म तिथि, कोड दर्ज करना होगा।

Also Read: School Holidays In February 2025: फरवरी में कितने दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी?, देखें छुट्टियों की तिथियां व जानकारी

AISSEE Sainik School Admit Card 2025: कैसे होगा डाउनलोड?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र या उनके अभिभावक नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए AISSEE एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की मुख्य पेज पर ‘AISSEE 2025 Admit Card’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी जिसमें छात्र का मांगा गया लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करना है।
  • ऐसा करने के तुरंत बाद आपका “AISSEE Sainik School Admit Card 2025” स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

AISSEE Sainik School Admit Card 2025: एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित डिटेल्स दर्ज होगी

  • प्रवेश परीक्षा का नाम
  • वर्ष
  • छात्र का नाम
  • जन्मतिथि
  • फोटो
  • परीक्षा तिथि एवं समय
  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय 
  • गेट बंद होने का समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम व पता
  • परीक्षा दिशा निर्देश

AISSEE Sainik School Exam Pattern 2025 Class 6 & 9

विवरणकक्षा 6कक्षा 9
विषयसामान्य ज्ञान, गणित, भाषा एवं बुद्धिमत्तागणित, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं बुद्धिमत्ता
परीक्षा का माध्यमहिंदी/अंग्रेजी/क्षेत्रीय भाषाअंग्रेजी
नेगेटिव मर्किंगनहींनहीं
प्रश्नो का प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्नबहुविकल्पीय प्रश्न
समय2 घंटे 30 मिनट3 घंटे

Leave a Comment