UP Board Admit Card 2025: यूपी बोर्ड 10th, 12th एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, छात्र ऐसे कर सकेंगे प्राप्त

UP Board Admit Card 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP), प्रयागराज की ओर से यूपी बोर्ड 10th, 12th बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज जारी हो सकतें हैं। यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर आई लेटेस्ट खबर की डिटेल्स में जानकारी इस पेज पर देख सकते हैं। जैसा कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। क्योंकि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड राज्य भर के स्कूलों को उपलब्ध होने वाले हैं। यह एडमिट कार्ड यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे। उसके बाद राज्य भर के सभी स्कूल लॉगिन आईडी, पासवर्ड की मदद से कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दे कि किसी भी छात्र को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। सभी छात्र अपने स्कूल में जाकर प्रधानाध्यापक या क्लास टीचर से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। सभी छात्रों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

UP Board Admit Card 2025: Highlights

बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP)
शैक्षणिक सत्र 2024-25
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा तिथि24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक
यूपी बोर्ड परीक्षा का समयपहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं छात्रों की कुल संख्या54,38,597 छात्र
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025संभवतः आज होंगे जारी
डाउनलोड करने का तरीकाऑनलाइन
छात्र एडमिट कार्ड कैसे कर सकेंगे प्राप्त ?छात्र एडमिट कार्ड अपने स्कूल जाकर प्रिंसिपल या क्लास टीचर से प्राप्त कर सकेंगे
आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/
UP Board Admit Card 2025
UP Board Admit Card 2025

UP Board Admit Card 2025: आज हो सकते हैं जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस बार 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक करवाया जाएगा। लेकिन यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के पास अभी तक बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) उपलब्ध नहीं किया गया है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट से आ रही लेटेस्ट खबर में बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

यह एडमिट कार्ड यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होगा। इसके बाद सभी स्कूलों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाएगा। कोई भी छात्र खुद से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता है। क्योंकि बोर्ड की ओर से राज्य के सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार दिया गया है। यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि एवं समय, परीक्षा केंद्र का नाम व पता समेत पूरी जानकारी दर्ज होगी।

UP Board Admit Card 2025: परीक्षा का समय

यूपीएमएसपी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक टाइम टेबल 2025 के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक होगा। और परीक्षा का समय दो शिफ्टों में बांटा गया है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक चलेगी। उसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। हालांकि छात्रों के प्रवेश पत्र (Admit Card) पर परीक्षा तिथि पाली व समय की जानकारी दर्ज होगी।

UP Board Admit Card 2025: छात्र एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे प्राप्त

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं को मिलाकर 54 लाख 38 हजार 597 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर पहुंचना है। जो छात्र परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर नहीं पहुंचेगा उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। यूपीएमएसपी द्वारा सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने स्कूल जाकर प्रिंसिपल या क्लास टीचर से प्राप्त कर सकेंगे। छात्र ऑनलाइन या किसी अन्य जगह से एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं का पहला एवं अंतिम पेपर

यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक टाइम टेबल 2025 के अनुसार दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक चलेगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का पहला पेपर 24 फरवरी को हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं हेल्थ केयर विषय के साथ शुरू होगा। एवं अंतिम पेपर 12 मार्च को भाषा, इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर के साथ समाप्त होगा।

वहीं, कक्षा 12वीं का पहला पेपर 24 फरवरी को सैन्य विज्ञान, हिंदी, सामान्य हिंदी विषय के साथ शुरू होगा और अंतिम पेपर 12 मार्च 2025 को अंग्रेजी, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी विषय के साथ संपन्न होगा।

UP Board Admit Card 2025: FAQs

यूपी बोर्ड की परीक्षा कब से शुरू होगी?

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर कब है?

यूपी बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर 12 मार्च 2025 को होगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

यूपी बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 आज जारी होने की संभावना है।

छात्र एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड जारी होने के बाद राज्य के सभी स्कूलों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाएगा। उसके बाद छात्र अपने-अपने स्कूल जाकर अपने प्रधानाध्यापक या क्लास टीचर से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment