UPMSP Exam 2025 Help Desk: यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में हेल्प डेस्क किया एक्टिव, देखें टोल फ्री नंबर

UPMSP Exam 2025 Help Desk: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले छात्रों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। यूपीएमएसपी ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में हेल्प डेस्क एक्टिव कर दिया है। अब जो छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं वे टोल फ्री नंबर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं।

यूपीएमएसपी द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 टोल फ्री नंबर (Help Desk) की डिटेल्स में जानकारी नीचे इसी पेज पर देख सकतें हैं। उसके पहले इस जानकारी से अवगत करा देना चाहतें हैं कि इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 54 लाख 38 हजार 597 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। कक्षा 10वीं के 27 लाख 40 हजार 151 छात्र शामिल हैं। जबकि कक्षा 12वीं के 26 लाख 98 हजार 446 छात्र शामिल हैं।

इन सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की अपनी समस्या होती है तो वह इसके समाधान के लिए UPMSP के द्वारा एक्टिव किए गए हेल्पडेस्क के माध्यम से निराकरण करवा सकते हैं। यूपीएमएसपी एग्जाम 2025 तिथि एवं समय और हेल्प डेस्क की विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

UPMSP Exam 2025 Help Desk: Overview

बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025
शैक्षणिक सत्र2024-25
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 तिथि24 फरवरी से 12 मार्च 2025
12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 तिथि23 जनवरी से 8 फरवरी 2025
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 हेल्प डेस्कटोल फ्री नंबर: 18001805310 और 18001805312
UPMSP आधिकारिक वेबसाइटhttps://upmsp.edu.in/

UPMSP Exam 2025 Help Desk : Toll Free Number

UP Board Exam Toll Free Number: यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने एक हेल्प डेस्क एक्टिव किया है जिसके जरिए छात्र बोर्ड परीक्षा 2025 के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 एक्टिव किया गया है। इस नंबर पर छात्र सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

UPMSP Exam 2025 Help Desk
UPMSP Exam 2025 Help Desk

इसके अलावा ईमेल upmspprayagraj@gmail.com के माध्यम से भी छात्र अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं। बता दे की छात्रों की समस्या समाधान के लिए बोर्ड मुख्यालय में विशेष विशेषज्ञ के साथ मनोविज्ञान शाला के परामर्शदाता भी उपस्थित होंगे जो छात्रों की समस्या को सुलझाने में सलाह देंगे।

UPMSP Exam 2025: Date And Time

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक राज्य के विभिन्न निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के साथ आयोजित की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से शाम 11:45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के विषयावर परीक्षा तिथि एवं समय की जानकारी के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जारी किया गया है छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: UP Board APAAR ID 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अपार आईडी लागू, देखें रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड प्रक्रिया

UPMSP Practical Exam 2025

यूपीएमएसपी द्वारा इस बार यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का आयोजन दो चरणों में किया है। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। और दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक चलेगी। दोनों चरणों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अलग-अलग मंडलों में आयोजित की गई है छात्र नीचे मंडलवार प्रैक्टिकल परीक्षा देख सकते हैं:

  • पहला चरण (23 से 31 जनवरी 2025): सहारनपुर, आगरा, लखनऊ, बरेली, झांसी, अयोध्या, चित्रकूट, आजमगढ़, बस्ती और देवीपाटन।
  • दूसरा चरण (1 से 8 फरवरी 2025): मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी।

UPMSP Exam 2025 Help Desk: FAQs

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 टोल फ्री नंबर क्या है?

यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के संबंध में छात्रों की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर  18001805310 और 18001805312 एक्टिव किया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि क्या है?

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन यूपीएमएसपी द्वारा इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया है।

यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ है जहां से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 कब से कब तक होगी?

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 इस बार 23 जनवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई है। प्रैक्टिकल परीक्षा इस बार दो चरणों में संपन्न होगी। पहला चरण 23 से 31 जनवरी 2025 एवं दूसरा चरण 1 से 8 फरवरी 2025 तक।