CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सीएसआईआर नेट परीक्षा इस बार 28 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक चलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले या परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। इसमें संशोधन करके एजेंसी की ओर से अब नई परीक्षा तिथि जारी की गई है।
जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा देश के विभिन्न निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 3 घंटे का होगा, जिसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं के प्रश्न शामिल होंगे।
काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद संबंधित उम्मीदवार “CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025” जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड से पहले परीक्षा शहर की सूचना (Exam City Intimation) जारी की जाएगी। परीक्षा शहर सूचना एवं एडमिट कार्ड जारी होने की लेटेस्ट अपडेट इस पेज पर दी गई है।
CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025: Overview
परीक्षा का नाम | सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET) |
संचालन निकाय | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) |
परीक्षा स्तर | राष्ट्रीय |
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा तिथि | 28 फरवरी, 1, 2 मार्च 2025 |
परीक्षा का तरीका | ऑनलाइन – सी.बी.टी. (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) |
सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 | जल्द |
एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://csirnet.nta.ac.in/ |
CSIR UGC NET Exam Date 2025: दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) की परीक्षा 28 फरवरी, 1, 2 मार्च 2025 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा एजेंसी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी।

CSIR UGC NET Exam City Intimation 2025
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा शहर सूचना परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। जिसमें छात्रों को परीक्षा तिथि एवं परीक्षा शहर की सूचना प्राप्त होगी।
CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025 Latest Update
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 जारी होने की तिथि की अपडेट नहीं दी गई है। लेकिन पिछले रुझानों के अनुसार परीक्षा तिथि से 3 से 4 दिन पहले ‘CSIR UGC NET Admit Card’ जारी किए जाते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कर डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का नाम व पता समेत पूरी जानकारी दर्ज होगी।
CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025: परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?
- सीएसआईआर परीक्षा 5 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं भू विज्ञान शामिल होते हैं।
- परीक्षा के प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे।
- परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
- परीक्षा के लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित होते हैं।
- परीक्षा का समय 3 घंटे के लिए निर्धारित होता है।
CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?
सीएसआईआर यूजीसी नेट एक्जाम सिटी/ एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाना है।
- वेबसाइट की होम पेज पर ही सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध होगा उस पर क्लिक करना है।
- आपके क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जिसमें पंजीकृत उम्मीदवार का लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट कर देना है।
- ऐसा करते ही सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
CSIR UGC NET Exam Admit Card 2025: एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण
- परीक्षा का नाम
- उम्मीदवार का नाम
- जन्मतिथि
- आवेदन संख्या
- रोल नंबर
- परीक्षा तिथि एवं समय
- परीक्षा केंद्र का नाम व पता
- परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय
- गेट बंद होने का समय
- परीक्षा के लिए दिशा निर्देश